उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे श्याम सिंह यादव प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के उपरांत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं ।
इनके मित्र डॉ. लाल रत्नागर बताते हैं कि राजनीति में रहने का उनका मन शुरू से ही रहा है, और इन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान अनेकों क्रांतिकारी कार्य किए जिसकी वजह से इन्हें नौकरशाही और राजनीतिक क्षेत्र में एक अलग नजरिए से देखा जाता रहा है ।
देश के वरिष्ठ नेताओं एवं राजनीतिक पार्टियों से इनके बहुत अच्छे तालुक रहे हैं । पिछली सरकार में फिल्म बोर्ड के सदस्य भी रहे । इन्होंने राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में अच्छा योगदान दिया।
डॉ. रत्नागर बताते हैं कि शूटिंग के अपने शौक को इन्होंने अपने गांव तक पहुंचाया है और वहां पर शूटिंग की बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई हैं ।
शुक्रवार को श्री यादव को उत्तर प्रदेश के 2019 के लोकसभा चुनाव के जनपद जौनपुर की सदर सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।