जौनपुर । खेतासराय क्षेत्र के डोभी वार्ड में बीते शनिवार आजमगढ़ से आयी बारात में डीजे पर मारपीट से घायल कन्या और वर पक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करने शिवसैनिक पहुँचे ।
शनिवार की रात राजेश यादव की पुत्री की शादी थी जहां आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के डारीडीहां ग्राम से बारात आयी थी। देर रात्रि लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए सड़क से होकर द्वारचार के लिए आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच इसी वार्ड का निवासी साजिद का बुलेट पर दो अन्य को बैठाकर बीच बारात से निकलना चाहा तो विवाद हो गया। दूसरे रास्ते से जाकर अपने वर्ग के दर्जनों लोगों को हाकी व राड लेकर वर व कन्या पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारना शुरु कर दिया। ऐसे में भगदड़ सी मच गई। अराजक तत्वों ने कई वाहन व रथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने पुलिस व बारातियों समेत लड़कीवालों के घर पर र्इंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए, जिसमे कई लोग घायल हो चुके थे । दो पक्षों में हुए बवाल के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए दर्जनों शिवसैनिक पहुँचे और पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा परेशानी की इस घड़ी में शिवसेना परिवार हर स्थिति में पीड़ितों के साथ परिवार की तरह खड़ा है। संवेदना व्यक्त करने वालों में युवा शिवसेना जिला प्रमुख राजेश यादव,शिवसेना जिला उपप्रमुख अनुपम पाण्डेय,गोपाल सिंह,सन्नी सेठ ,सरवन यादव आदि लोग मौजूद थे ।
शनिवार की रात राजेश यादव की पुत्री की शादी थी जहां आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के डारीडीहां ग्राम से बारात आयी थी। देर रात्रि लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए सड़क से होकर द्वारचार के लिए आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच इसी वार्ड का निवासी साजिद का बुलेट पर दो अन्य को बैठाकर बीच बारात से निकलना चाहा तो विवाद हो गया। दूसरे रास्ते से जाकर अपने वर्ग के दर्जनों लोगों को हाकी व राड लेकर वर व कन्या पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारना शुरु कर दिया। ऐसे में भगदड़ सी मच गई। अराजक तत्वों ने कई वाहन व रथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने पुलिस व बारातियों समेत लड़कीवालों के घर पर र्इंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए, जिसमे कई लोग घायल हो चुके थे । दो पक्षों में हुए बवाल के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए दर्जनों शिवसैनिक पहुँचे और पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा परेशानी की इस घड़ी में शिवसेना परिवार हर स्थिति में पीड़ितों के साथ परिवार की तरह खड़ा है। संवेदना व्यक्त करने वालों में युवा शिवसेना जिला प्रमुख राजेश यादव,शिवसेना जिला उपप्रमुख अनुपम पाण्डेय,गोपाल सिंह,सन्नी सेठ ,सरवन यादव आदि लोग मौजूद थे ।