बीएचयू । छात्र गौरव सिंह हत्याकांड के बाद सोशल मिडिया पर वायरल ख़बर के मुताबिक गुरुवार को देर शाम बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने स्तीफा दे दिया है। फ़िलहाल वो अभी विश्वविद्यालय से बाहर हैं। यह सच है या अफवाह इसकी पुष्टि नही हुई है। यह ख़बर सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
नोट : चीफ प्रॉक्टर के स्तीफे की पुष्टि मतवाला नही करता ।
देखिये वीडियो ! कल तक नही हुआ था कोई फैसला