मतदाता जागरूक रैली एनसीसी कैडेटों ने निकाली प्रभात फेरी

Desk
0

अभिभावकों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूक पर की गई चर्चा

मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित


अज़ीम सिद्दीकी/सुरेश कुमार

खेतासराय(जौनपुर) जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूक रैली अभियान व अन्य विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है ताकि एक अच्छे और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। इसी कड़ी क्षेत्र स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूक के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके साथ ही साथ अभिभावकों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूक के लिए चर्चा किया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त कॉलेज में सोमवार की सुबह शत-प्रतिशत होने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। उक्त रैली को विद्यालय प्रबन्धक उमादत्त मिश्र व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। रैली कॉलेज प्रांगण से निकलकर आस-पास के गांव में भ्रमण कर वापिस आकर कॉलेज प्रांगण में समाप्त हो गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट गगन भेदी आवाज में वोट डालने चलो साथी लोकतंत्र के बनो बाराती, सोच समझकर बटन दबाना मत, मतदाता और मतदान व बहकावे में कभी न आना लोकतंत्र की है पहचान आदि जैसे तमाम नारों से गांव में गूज रही थी।

ततपश्चात कॉलेज में नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आये अभिभावकों के उक्त प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से मतदाताओं को जागरूकता के चर्चा किया तथा आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। रैली में सहयोग लिए एनसीसी अधिकारी राजेश यादव विनोद मिश्रा सहयोगियों के साथ लगे रहे। इस दौरान विद्यार्थियों का अंकपत्र वितरित किया गया तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया तथा उनके अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में पंकज, अनामिका, ओम बिन्द, ऋषभ पाल, अभिषेक बरनवाल, तृप्ति उपाध्याय, आयुषी सिंह, कुँवर विराट, आकांक्षा, आशीष, अभिषेक पाल, अनुज सिंह, श्वेता, कविता प्रजापति, प्रिंस कुमार प्रजापति, रोहित प्रजापति व सुचिता सहित अन्य मेधावी सम्मानित किये गये। कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे। इस मौके पर दिनेश गुप्ता, छोटेलाल, प्रमोद मिश्रा, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, सूफिया खान, विभा पांडेय, अनुराग यादव, बड़ेबाबू दयाशंकर, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, चंद्रकांत सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कमलेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)