जौनपुर : आज अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद के जन्मदिवस पर जिले में जगह जगह जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया तो वहीं दूसरी तरफ शहनवाज़ खान शहर महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नें मुस्लिम यतीमखाना पहुंच कर यतीम बच्चों में फल वितरित किया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए शहनवाज़ खान नें कहा नदीम जावेद नें गरीबों मज़लूमों पिछड़ों की लड़ाई को मज़बूती से लड़ने के साथ साथ गरीबों मज़लूमों की सेवा करना ही उनका असली मकसद है, माननीय नेता जी के सपनों को साकार करने के लिए ही हम सभी कार्यकर्ताओं नें यतीमखाना पहुंच कर बच्चों में फल वितरित किया है।
युवा काँग्रेस नेता वामिक रियाज़ ने कहा कि माननीय नेता जी के सपनों को साकार बनाने के लिए हम सभी एक साथ खड़े हैं।
इस मौके पर होज़ैफा खान,आमिर कुरैशी,मो0 ताहिर, सै0 अब्बास रिज़वी,विशाल खत्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।