Jaunpur News : सीएमओ कार्यालय भ्रष्टाचार की चपेट में, स्वीपर नियुक्ति में हुआ भारी खेल

Desk
0
जनता दरबार मे पत्रकार की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीएम से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट, स्वास्थ्य महकमें में मची खलबली

खेतासराय(जौनपुर) । सीएमओ कार्यालय पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।महकमे के बड़े बाबू स्वीपर नियुक्ति में भारी खेल किया है।अभ्यर्थियों से दस दस हजार रुपये की वसूली प्रकाश में आया है।मामला सीएम के संज्ञान में आने पर महकमे में खलबली मची है।डीएम से एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है।
बताया जाता है कि सीएमओ कार्यालय में तैनात बड़े बाबुओं की हरकत से स्वास्थ्य महकमा हमेशा चर्चाओं में रहा है।अब स्वीपर नियुक्ति में भारी धन उगाही प्रकाश में आरहा है। क्षेत्र के पाराकमाल निवासी व युवा  पत्रकार अजीम सिद्दीकी ने सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार मे  बड़े बाबुओं की भ्रष्टाचार की शिकायत पिछले मंगलवार को लखनऊ में की थी।उन्होंने बताया की सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक डीपी यादव, संजय यादव ने दस दस हज़ार रुपये गरीब बेसहारा बच्चों से नियुक्ति के नाम पर अवैध वसूली की है।यही नही आये दिन उक्त बाबुओं का शिकार  भोली भाली जनता हो रही है।जिस पर सीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीएम से एक हफ्ते के अन्दर रिपोर्ट मांगी है।जिस से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।इस के अतिरिक्त श्री सिद्दीकी ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा उप्र व निदेशक लखनऊ को भी वाकिफ़ कराया है।गौरतलब है कि सीएमओ कार्यालय में तैनात बड़े बाबुओ पर भ्रष्टाचार के आरोप में कई पर गाज भी गिर चुकी है।अब एक बार फिर सीएमओ कार्यालय बड़े बाबू लेकर चर्चा में है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)