माय होम इंडिया ने दो बालिकाओं को उनके परिवार से मिलाया

Sachin Samar
0

बीते सोमवार को माय होम इंडिया संस्था ने दिल्ली और हरियाणा के बालगृह में पांच माह से रही दो बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलवाया । आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बालगृह उनको ले जाने नही आ पा रहे थे । सी डब्लू सी ने इसकी जिम्मेदारी माय होम इंडिया संस्था को दी । संस्था ने दोनों बालिकाओं को सोनीपुर और उदालगुरी लाकर उनके परिजनों को सौंपा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)