आखिर कबतक चुप बैठोगे कामगारों, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की बारी आ गई है : मारुती मानव

Sachin Samar
0

वाराणसी । प्रयागराज में मंगलवार को छात्रनेताओं और सांसद धर्मेंद्र यादव पर लाठी  बरसाने पर युवा समाजसेवी मारुती मानव ने कड़ी आलोचना की उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा "आदिवासियों को नक्सलवाद के नाम पर मारा गया-मारा जा रहा है आप चुप रहे किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया आप चुप रहे नोटबंदी में सैंकड़ों लोगों की जान गयीं लाखों लोगों का रोजगार छीना आप चुप रहे जीएसटी में सैंकड़ों व्यापारियों ने आत्महत्या की लाखों व्यापारियों को दो जून की रोटी के लिए तरसना पड़ा आप चुप रहे मुसलमान युवाओं को मॉब लिंचिग के नाम पर मारा गया आप चुप रहे एनकाउंटर के नाम पर योगी ने हजारों पिछड़ा,दलित,मुस्लिम युवाओं को मारा आप चुप रहे हैं युगपुरुष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव को फर्जी केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया आप चुप रहे सांसद उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला किया गया आप चुप रहे आज सांसद धर्मेंद्र यादव जी को संसद में सोशल जस्टिस सामाजिक न्याय की आवाज बुलन्द करने के कारण मारा गया आप कब तक चुप रहेंगे ।"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)