बीएचयू के छात्रों ने लंका गेट पर लंबी मानवशृंखला बनाकर देश की एकजुटता का दिया संदेश

Desk
0
 
वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर सेना के सम्मान में और वायु सैनिक अभिनंदन की रिहाई के लिए छात्रनेता अरुण कुमार चौबे के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया।
 छात्रों ने सबसे पहले लंका गेट पर एक लंबी मानवशृंखला बनाकर देश की एकजुटता का संदेश दिया ,उसके बाद मालवीय जी के प्रतिमा को प्रणाम करते हुए जूलूस बी एच यू के अंदर महिला महाविद्यालय चौराहे पर रुका, जहाँ जुलूस को संबोधित करते हुए अरुण  कुमार चौबे के साथ उपस्थित सभी छात्रों ने प्रत्येक दशा में मातृभूमि की रक्षा और सैनिकों का सम्मान करने  का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के बारे में छात्रनेता अरुण कुमार चौबे ने बताया कि आज देश मे युद्ध की स्थिति है, ऐसे में हम महामना के सभी मानसपुत्र राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवम सुरक्षा के लिए तन, मन, धन से हरसंभव कोशिश करेंगे और जो भी बुरी नजर हमारे सैनिकों की तरफ उठेगी उसको फोड़ देँगे।
 अरुण चौबे ने बी एच यू की तरफ से भारत सरकार से माँग किया कि सरकार अभिनन्दन की तत्काल सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे ,इसके लिए पाकिस्तान के विरुद्ध कोई भी करवाई करने से हिचकना नही चाहिए।
 पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हुए बनारस के लाल विशाल पांडेय को मौन रखकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण कुमार हिन्दू, सुयज्ञ राय, अक्षय तिवारी, वरुण सिंह, एल एन शर्मा, डॉ रविश कुमार तिवारी, विवेक शर्मा, विजेंद्र सिंह, रविकांत सिंह ,  मान सिंह, दीपक श्रीवास्तव, गूँजेश गौतम झा, श्रेयष सिंह, रविन्द्र, नरेश, अभिज्ञान सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल थे।
                   
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)