पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक करने का जवाब देते हुए पाकिस्तानी एयर फोर्स ने बुधवार को सीमा पार भारतीय क्षेत्रों पर बमबारी की. भारत का दावा है कि पाकिस्तान एयर फोर्स के विमान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की. जिसपर जवाबी कारवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया. हालांकि इस कारवाई में भारत का एक लड़ाकू विमान मिग-21 नष्ट हो गया. साथ ही भारतीय एयर फोर्स के पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन वर्तमान लापता बताए जा रहे है. पाकिस्तान की ओर से दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं. पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने यह भी बताया कि अभिनंदन घायल हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर अभिनंदन वर्तमान के कई फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना से कब्जे में दिखाया जा रहा है. अभिनंदन के लापता होने से भारत में गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोग अभिनंदन वर्तमान के सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे है. कई लोगों ने अभिनंदन ने भारत का हीरो बताते हुए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका पता लगाया जाए ।