जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विद्युत समिति की बैठक में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर चंदा वसूलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी इस तरह की शिकायतें मिलें, वहां तुरंत जांच कर दोषियों पर कठोर कदम उठाया जाए।
बैठक में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आरडीएसएस योजना, अविद्युतीकृत मजरों में बिजली पहुंचाने, स्मार्ट मीटर लगाने, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, और सांसद/विधायक निधि से चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सांसद कुशवाहा ने ब्लॉकवार सूची बनाकर बचे हुए मजरों में प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार कर उनकी क्षमता बढ़ाई जाए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों से नियमित फीडबैक लेते हुए जेई स्तर पर बैठक आयोजित की जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता ने विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों और आम जनता के फोन समय पर उठाएं और अगली बैठक से पहले सभी लंबित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी तय किया गया कि बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं में पात्र लोगों को मुआवजा समय से दिया जाए। वहीं जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएं।
इस अवसर पर विधायक जगदीश नारायण राय, डॉ. आरके पटेल, लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु समेत कई जनप्रतिनिधि और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।