तेज हवा और बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, रातभर अंधेरे में डूबा सुइथाकला क्षेत्र

Navchetana
0


सुइथाकला, जौनपुर । बुधवार देर शाम आई तेज हवाओं और रुक-रुक कर होती बारिश ने सुइथाकला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। बड़ौना स्थित पानी की टंकी के पास अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे पूरे इलाके में रातभर विद्युत आपूर्ति ठप रही।


गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया और किसी तरह आपूर्ति बहाल की, लेकिन तेज हवाएं लगातार बाधा बनती रहीं। अवर अभियंता सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि मौसम की मार के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, जिससे आपूर्ति में बाधा आई।


उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई-छंटाई कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन कटघर और में एक और तार टूटने से फिर से आपूर्ति बाधित हो गई। इसके अलावा डिहवा अरसिया में भी बिजली का तार गिरने से आसपास के गांवों में रातभर अंधेरा छाया रहा।


स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए विभाग पहले से ही सतर्कता बरते, ताकि बार-बार बिजली बाधित न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)