— कुशीनगर में जातिगत रंजिश बना प्यार की मौत की वजह, 3 साल से चल रहा था प्रेम संबंध
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शवों को आम के पेड़ से फंदे पर लटका दिया गया। दोनों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, फटा हुआ सिर, खून से सनी पैंट, और घुटनों का जमीन से छूना इस बात का संकेत है कि यह हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश थी।
यह वारदात तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन गांव की है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय राहुल निषाद के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में हाईस्कूल पास किया था। वहीं, लड़की 15 वर्ष की थी और 8वीं कक्षा की छात्रा थी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और पड़ोसी भी थे। उनके बीच पिछले 3 साल से प्रेम संबंध था, लेकिन जाति अलग होने के कारण दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3 बजे दोनों अचानक घर से लापता हो गए थे। बुधवार सुबह 6 बजे, गांव से करीब 400 मीटर दूर आम के बाग में, ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटकते हुए देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने शवों को उतरवाया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह हत्या का मामला है। शवों की स्थिति साफ तौर पर संघर्ष और हिंसा की ओर इशारा करती है।
इस बीच, प्रेमी राहुल की बहन सिंधू ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "मेरे भाई को लड़की के परिवारवालों ने ही मारा है।"
उन्होंने लड़की के बड़े पापा के बेटों—सिकंदर, भोला और एक अन्य साथी पर हत्या का आरोप लगाया। सिंधू ने बताया कि इन लोगों ने पहले भी राहुल के साथ मारपीट की थी और इस बार योजना बनाकर उसे घर से बुलाया और उसकी हत्या कर दी। उनके अनुसार, इस साजिश का मास्टरमाइंड लड़की का रिश्तेदार जितेंद्र है, जो वर्तमान में विदेश में रह रहा है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
यह घटना समाज में आज भी व्याप्त जातिगत भेदभाव और तथाकथित "इज्जत" के नाम पर हो रही हत्याओं की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। प्यार की कीमत जान से चुकानी पड़े — ये कैसा न्याय?