एनसीसीएफ ने बढ़ते बाजार मूल्यों के बीच 48 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से "जनाह टमाटर" लॉन्च किया

Navchetana
0

 


नई दिल्ली/एनसीआर। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण टमाटर की कीमतो में हाल ही हुई वृद्धि के जवाब में, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ एनसीसीएफ ने अपने खुद के ब्रांड जनाह के तहत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए एक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, सोमवार से मोबाइल वैन के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं को 48 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचे जाएंगे। 


जनाह टमाटर के नाम से ब्रांडेड इस आपूर्ति का उद्देश्य टमाटर की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे परिवारो पर बोझ कम करना है। यह प्रयास बाजार में हस्तक्षेप और उपभोक्ता कल्याण के लिए एनसीसीएफ की निरंतर प्रतिबद्धता का हिसा है, यह सुनिश्चित करना कि मुद्रास्फीति तनाव के दौरान आवश्यक वस्तुएं सुलभ और सस्ती रहें। 


मोबाइल वैन कृषि भवन, सी.जी.ओ काम्प्लेक्स, खान मार्किट, बाराखम्बा, कैलाश कॉलोनी, संसद मार्ग, लोधी कॉलोनी, उद्योग भवन, पटेल चौक, विज्ञान भवन, जामनगर हाउस, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, जोर बाग, डिफेंस कॉलोनी, आर. के . पुरम, नोएडा, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, ओखला फेस-1, हौज़ खास, गुडगांव, रोहिणी, द्वारका एवं दिल्ली विभिन्न स्थानों पर बिक्री की जाएगी


एनसीसीएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर अनीस जोसेफ चंद्र ने बताया कि ग्राहकों को सस्ता टमाटर देने की मुहिम एनसीसीएफ की है अधिकांश ऐसे ग्राहक हैं जो महंगे दामों पर टमाटर खरीदने से बचते हैं या नहीं खरीद पाते, सभी नागरिकों के लिए एनसीसीएफ ने जनाह टमाटर लॉन्च कर उपभोक्ताओं को राहत देने की कोशिश की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)