अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

Navchetana
0

संदीप चौरसिया 



नोएडा सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट नोएडा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की उपलब्ध में वार्षिक ग्रेजुएशन शो का 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक छात्राओं अपनी रचनात्मकता और डिजाइन कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया जिससे दर्शकों ने जबरदस्त सराहना किया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतथि राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवम् प्रशासन संस्था नई दिल्ली की कुलपति डॉ शशिकला वंजारी रही। विशिष्ट अतिथि में कई उद्योगपति,फैशन, डिजाइनर और प्रशासनिक मल्होत्रा ने छात्राओं को बधाई दी छात्राओं ने हॉपकीजा सूर्यस्पर्श धागा,दर्पर ट्राइबल ट्विस्ट और कुंभ प्रभाव जैसे अंगूठे संग्रह प्रस्तुत किए इसमें सस्टेनेबल को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक के रैम्प पर उतरने के का अनूठा पयास किया गया जिसमे समावेशिता और सशक्तिकरण को बल मिला कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख प्रायोजकों और आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


शो के निदेशक अनूप बनर्जी क्रिएटिव निदेशक सोमेन बनर्जी और वॉडरोब सक बनर्जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)