रमानाथ महाविद्यालय ईशापुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कर स्वयं सेवकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर में एवं रेनू गुप्ता ने स्वम सेवको को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त प्राणायामो का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।
इस मौके पर अजय कुमार मौर्य, सर्वेश मौर्य, पवन मौर्य, धुरेन्द्र मौर्य, शगुन पाठक, आर्ची शाहू,ज्योति सिंह, साजिदा बेगम, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा