मुंबई से जौनपुर जा रही थी 2.5 करोड़ रुपए की ड्रग्स, पुलिस -ANTF ने बनारस से आरोपी को ड्रग्स समेत किया गिरफ्तार

Desk
0


Varanasi Crime News: सिगरा थाने की पुलिस व ANTF को ड्रग्स के गिरोह पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस व ANTF की वाराणसी-गाजीपुर की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन से एक इंटरस्टेट ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 440 ग्राम मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर, एक मोबाइल व नगद 2260 रुपए बरामद किया है। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 


जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमचंद्र तिवारी (68 वर्ष) जौनपुर जनपद के मडियाहूँ का रहने वाला है। वह इस ड्रग्स को मुंबई से लाकर जौनपुर में सप्लाई के लिए ले जा रहा था। इसी बीच पुलिस इ गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे ड्रग्स के साथ दबोच लिया। 


गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सिगरा थाने की पुलिस एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के लिए कोर्ट में कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी। जिससे इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)