योगी के इस मंत्री ने मायावती के अकेले चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात

Desk
0



योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सपा कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना दूध और नींबू के गठबंधन से की है।


दरअसल योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र सूचना विभाग द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी गठबंधन को घेरा। उन्होंने सपा कांग्रेस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है। 


मायावती के अकेले चुनाव लड़ने पर रविंद्र जायसवाल ने कहा कि  मायावती को लगा कि सब के सब ठग हैं और वह ठगी जा चुकी है। लोकसभा के चुनाव में पहले भी वह ठगी जा चुकी हैं। ठगों के साथ वह कहां जाएंगी, इसलिए उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया। 


रविंद्र जायसवाल ने आगे कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए आपस में विचार न मिलने वाले दलों का भी मिलन हो जाता है। लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाते हैं। प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि जिले में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बार सभी जनप्रतिनिधि सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का स्वागत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)