होली का पर्व नजदीक आने के साथ बढ़ी बाजार की रौनक, दुकानों पर सेंटेड स्प्रे और कलर फाग समेत तरह-तरह के आइटम

Desk
0


होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही बाजार की रौनक बढ़ गई है। खासतौर से हड़हा सराय, राजादरवाजा समेत प्रमुख मंडियों व बाजार में रंग-गुलाल, पिचकारी, टोपी, सेंटेड स्प्रे, कलर फाग, मुखौटा व होली आइटम की दुकानें सज गई हैं। इस बार दुकानों पर खरीदार भी उमड़ रहे हैं। इससे दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। 


इस बार मोदी पिचकारी व मुखौटा ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुकानों में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के आइटम आए हैं। दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में होली से जुड़े सभी आइटम उपलब्ध हैं। शिवरात्रि से पहले बाजार काफी मंदा था, लेकिन शिवरात्रि के बाद बाजार अब जोर पकड़ने लगा है। इससे अच्छी दुकानदारी की उम्मीद है। 


दुकान पर मोदी, योगी, सचिन समेत मशहूर हस्तियों की पिचकाऱी व मुखौटे सज गए हैं। बच्चों के साथ ही बड़ों को भी ये मुखौटे लुभा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि तरह-तरह की पिचकारियों की रेंज है। पांच रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)