Up Board Exam : कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, पहली पाली में हिंदी का पेपर आसान, परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

Desk
0



यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा गुरुवार को केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा हुई। प्रश्नपत्र आसान होने से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर के जरिये निगरानी की गई। वहीं मजिस्ट्रेट और उड़ाका दल की टीमें भी लगातार सक्रिय रहीं। 


पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई। इसके लिए परीक्षार्थी लगभग 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। वहीं 8.15 तक परीक्षा केंद्र के अंदर उनकी एंट्री करा दी गई। परीक्षकों व केंद्रों व्यवस्थापकों की टीम ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच की। उनकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई। 


रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा दी। बताया कि परीक्षा को लेकर हम लोग तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। हाईस्कूल के हिंदी का पेपर काफी सरल ता। हम लोगों ने सभी प्रश्न हल किए। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा नंबर आएंगे। 


वहीं परीक्षा देने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी नजर आई। गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में आज सैकड़ो की संख्या में छात्राएं परीक्षा देने पहुंची थी। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। वहीं उड़ाका दल की टीमें भी लगातार सक्रिय हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)