आईआईएमसी के यूपी चैप्टर पुरा छात्र सम्मेलन में क्षेत्रीय कैंपस की उठी मांग

Sachin Samar
0


आईआईएमसी के यूपी चैप्टर पुरा छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन


आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि


महानिदेशक से उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय कैंपस खोलने की हुई मांग। 



नई दिल्ली, 15 अप्रैल। भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के वार्षिक पुरा छात्र सम्मेलन के यूपी संस्करण का आयोजन लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा "संचार से जुड़े लोग हर क्षेत्र में सफल होते हैं क्योंकि उनमें हर मुश्किल समस्याओं को हल करने का स्किल होता है।" उन्होंने कहा "आज आईआईएमसी ग्लोबल लीडर पैदा कर रहा है जो विदेशों में संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं।" इस अवसर पर आरपीएफ आईजी संतोष कुमार दुबे, होमगार्ड डीआईजी संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर तरुण निशांत, नसीरुद्दीन हैदर खान, इम्तियाज अहमद, रितेश वर्मा, मृणेन्द्र मिश्र ने भी वक्तव्य दिया। 


प्रो. द्विवेदी ने कहा "भारतीय पत्रकारिता का इतिहास भारतीय जन संचार संस्थान के बिना नहीं लिखा जा सकता। समय की मांग के अनुसार जम्मू, अमरावती और आइजॉल कैंपस में डिजिटल मीडिया और हिन्दी पत्रकारिता के कोर्स को शुरू किया गया है।" इस दौरान आईआईएमसी के पुरा छात्र नसीरुद्दीन हैदर ने महानिदेशक से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों के लिए एक कैंपस यूपी में भी खोला जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी चैप्टर के अध्यक्ष मृणेन्द्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रियंका सिंह, रणवीर सिंह, अर्चना सिंह के साथ उत्तर प्रदेश समस्त जिलों के पुरा छात्र मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)