नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15.64 प्रतिशत हो गई है। इस तरह राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के शहरों में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 1710 हो गए हैं। जबकि पूरे देश में 24 घंटे में 4500 से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं। कोरोना जानकारी के लिए कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 18004192211 पर फोन कर सकते हैं।