वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर यूज एंड पेड वेटिंग लाउंज खुलेगा। यात्री पैसे देकर यहां रह सकेंगे। यहां वातानुकूलित कमरों में विश्राम के साथ ही मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। चाय-नाश्ता का भी प्रबंध रहेगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
दरअसल, कैंट रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन ट्रेनों के इंतजार के लिए उनके ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे यात्रियों को भटकना पड़ता है। अपना सामान लेकर शहर में इधर-उधर होटलों के चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर यूज एंड पेड लाउंज खोलने की योजना बनाई है। इस माह के अंतिम सप्ताह तक यूज एंड पेड लाउंज खुलने की उम्मीद है।
वेटिंग लाउंज में सिर्फ यात्रियों को ही विश्राम करने की अनुमति मिलेगी। कोई भी बाहरी व्यक्ति इसमें ठहर नहीं सकता। रेल प्रशासन की नीतियों के अनुसार सिर्फ टिकट वालों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रजिस्टर में बाकायदा प्रत्येक यात्री की डिटेल नोट की जाएगी।