बलियाडीह के छात्र ने गया सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लहराया परचम

Desk
0



बिहार के जमुई जिला के नक्सल प्रभावित झाझा प्रखंड के बलियाडीह गाँव का होनहार छात्र रवि कुमार बर्णवाल ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया में एक सीट पर पीएचडी प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए 2 सीट का विज्ञापन जारी किया था जिसपर 30 से अधिक छात्र साक्षात्कार देने आए थे। रवि कुमार ने एक सीट पर प्रवेश प्राप्त कर लिया जबकि योग्य अभ्यर्थी न मिलने से विश्वविद्यालय ने दूसरी सीट को शून्य कर दिया जिसपर किसी को भी प्रवेश नही दिया गया। बलियाडीह गाँव मे बिन्देश्वरी बर्णवाल के छोटे पुत्र रवि कुमार बचपन से ही होनहार छात्र है। इसकी उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से पूरी हुई है। साथ ही इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक से बी.एड भी किया है। उच्च शिक्षा में इनकी आरम्भ से रुचि रही है। इन्होंने UGC द्वारा आयोजित राष्टीय पात्रता परीक्षा (नेट) को भी 4 बार पास किया है। जमुई के छोटे से सुविधा विहीन गाँव से इतना सफर तय कर इन्होंने आपने गांव के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)