यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जौनपुर शाखा कार्यालय में नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिव लाल यादव ने कहा की राजनीतिक,सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक को समाज मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए ताकि समाज मे हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके और समाज को एक नई दिशा प्रदान किया जा सके।
तथा कार्यालय में उपस्थित मार्केटिंग मैनेजर ओपी अस्थाना, सहतू राम एवम कैशियर राजपत यादव वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव सहित समस्त अभिकर्ताओं ने सपथ लिया कि समाज मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे तथा अपना काम पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करेंगें तथा समाज को आगे ले जाने का कार्य किया जायेगा।इस मौके पर अभिकर्ता राज यादव,विजय मिश्रा, प्रगति सिंह, अमित वर्मा, अनुराग यादव,सहित समस्त लोग उपस्थित रहें।