सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुए संदीप, संघर्ष से भरी है उनकी कहानी

Sachin Samar
0

 


दृढ़ संकल्प और धैर्य हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। इस बात को चरितार्थ किया है जनपद आजमगढ़ के अजमतगढ़ विकासखंड के ग्राम-गंधूपुर निवासी संदीप कुमार चौहान ने। श्रीमती जंतरी देवी और श्री रामरूप चौहान के सुपुत्र संदीप पीसीएस 2021 के रिजल्ट में सब रजिस्ट्रार के रूप में चयनित हुए हैं। 

संदीप ने स्नातक, परास्नातक और एलएलबी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद वे दिल्ली में लगातार सिविल सर्विस की तैयारी में लगे रहे। यूपीएससी और पीसीएस की परीक्षाओं में वे कई बार इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन अंतिम सफलता नहीं मिली । दृढ़ इच्छाशक्ति वाले संदीप हिम्मत नहीं हारे और अंततः पीसीएस 2021 में वे चयनित हुए।

संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजन, मित्रों, संबंधियों और शुभचिंतकों को दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार के त्याग को याद करते हुए संदीप ने कहा मेरा प्रयास स्वर्गीय दादा जी श्री रामधनी चौहान के कठिन दिनों के संघर्ष को एक आकार देने की कोशिश थी। चयन पर भाई यशवंत और प्रदीप सहित समस्त ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)