Varanasi News : ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे के प्रथम फेज निर्माण की प्रक्रिया तेज, डीएम ने किया स्थलों का निरीक्षण

Desk
0



वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे के प्रथम फेज कैंट स्टेशन से रथयात्रा के निर्माण के लिए किये गये सर्वे के अनुसार उन परिसरों व स्थलों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 484 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2023 में पूरा किया जाना है। इसकी प्रक्रिया अब तेज हो गई है।

जिलाधिकारी ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर व एनएचएआई के फील्ड मैनेजर के साथ काशी विद्यापीठ परिसर में पड़ने वाले पिलर्स व भारत माता मंदिर परिसर में बनने वाले पिलर प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद बगल की कालोनी और बसन्त कन्या महाविद्यालय परिसर में पड़ने वाले पिलर के स्थलों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने पोजेक्ट शुरू होने के दौरान आनेवाली बाधाओं के बारे में भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट की आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)