Mirzapur News : वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगिता सम्पन्न, एक नकलची धराया

Desk
0



मीरजापुर । रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019  जनपद के विभिन्न 17 केंद्रों पर आयोजित की गई।जिसमे परीक्षा में लगभग 7200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से परीक्षा में 3532 परीक्षार्थी शामिल हुए, 3692 अनुपस्थिति रहे। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा बंसत इण्टर कालेज, बाबू लाल जायसवाल इण्टर कालेज में जाकर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षार्थियो आई0कार्ड व प्रवेश पत्र से फोटो पता आदि का मिलान कर देखा गया। जिसमे कालीजी  मंदिर स्थित बंसत इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष निरीक्षक के द्वारा आई0 कार्ड न लगाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुये आई0कार्ड लगाने का निर्देश दिया। 

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ला ने नगर गुड़हट्टी स्थित बीएलजे इंटर कालेज,रमई पट्टी स्थित एएस जुबिली इंटर कालेज,मुजफ्फरगंज  स्थित राजस्थान इंटर कालेज,व सबरी स्थित आदर्श इंटर कालेज आदि केंद्रों पर निरीक्षण किया। जिसमे  अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा जाॅच के दौरान राजस्थान इंटर कालेज में परीक्षा दे रहा एक छात्र अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी वाराणसी को इलेक्ट्रानिक ब्लूटूथ के द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे थाना कोतवाली कटरा को सुपुर्द किया गया। जिसमे  कटरा पुलिस  द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)