गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर मरीज कुंवर शंकर पांडेय के भाई जयशंकर पांडेय ने गंभीर आरोप लगाया है, उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती उनके भाई कुंवर शंकर को मना करने के बावजूद न केवल एक्सपायर ब्लड चढ़ाया गया, बल्कि चिकित्सकों ने उनके साथ मारपीट भी की।
प्रतिकात्मक फोटो |
शुक्रवार को भाई को एक्सपायर ब्लड चढ़ाया जा रहा था, तो इसका विरोध किया गया। इस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सपायर ब्लड और गलत दवाओं की वजह से उनके भाई की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात परिजनों को समझाते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया। गुलरिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।