Azamghar News: आजमगढ़ में बाप बेटे में हुआ विवाद बेटे ने किया पिता कि हत्या

Vipin Yadav
0

आजमगढ़ के बरदह थान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है ,जहां बाप बेटे का विवाद इतना बढ़ गया की बेटे ने अपने  ही बाप की लाठी ,डंडे ,से पीट पीट कर हत्या कर दी है । मृतक का नाम रामकिशुन पासवान है उसकी उम्र 55 साल थी ,वह कल रात किसी काम के सिलसिले में जौनपुर गया था ,वहां से देर रात घर  लौटने  पर किसी बात को लेकर बाप - बेटे में विवाद हो गया रोजाना कि तरह रामकिशुन अपने ट्यूवल पर सोने चला गया .जब ट्यूवल पर खाना देने उसका बेटा किशुन  ट्यूवल पर गया तो वहां दूबारा दोनों में बिवाद हो गया ,यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने पिता की लाठी ,डंडे और ईट से कूंचकर हत्या कर दिया ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्डम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया ।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी की तालास की जा रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।ऐसा बताया जा रहा है की मृतक का बेटा बब्लू शराब पीने का आदी है। इसीलिए घर में आये दिन लडाई -झगड़ा होता रहता था ,कयास लगाए जा रहे है कि अंजाम के वक्त मृतक का बेटा शराब के नशेे में घटना को अंजाम दिया हो । पुलिस जांच में जुटी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)