Ambedkar Nahar News: जलजीवन मिशन योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 799 ग्राम पंचायतों को मिली जिम्मेदारी

Vipin Yadav
0

 अंबेडकरनगर। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित जलजीवन मिशन योजना का लाभ सभी गांव तक  सुचारु से  पहुंच सके, इसके लिए शासनस्तर पर नई कार्यदायी संस्था का चयन किया गया है। संबंधित संस्था को 779 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि निर्धारित समयावधि में संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को योजना का सुचारु लाभ मिल सकेगा।

  

Photo:Amar ujala 

नई कार्यदाई ,संस्था को शौपी गई जिम्मेदारी 

दरअसल प्रथम चरण में चयनित कार्यदायी संस्था की लापरवाही को देखते हुए शासन ने नई संस्था का चयन किया है। अब बिरला ग्रुप की विंध्य टेली लिंक लिमिटेउ को शेष 779 ग्राम पंचायतों में कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।
अधिशाषी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा ने बताया कि गत तीन अगस्त को नई संस्था को शेष ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि नई संस्था ने 120 ग्राम पंचायतों का डीपीआर शासन को भेजा था। 49 ग्राम पंचायतों में कार्य कराए जाने को मंजूरी प्राप्त हुई। ऐसे मे सात ग्राम पंचायतों में संस्था ने कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)