Ambedkar Nagar News:अम्बेडकर नगर में बिजलेंस की टीम ने मारा छापा ,बिजली की चोरी कर रहे 6 लोगों को टीम ने पकड़ा

Vipin Yadav
0

अम्बेडकर नगर के टांडा थाना क्षेत्र में बिजेलेंस की टीम ने छापा मारकर बिजली चोरी करने वाले 6 लोगों को पकड़ लिया है , यह सभी लोग मीटर के अलावा अलग से केबल डालकर और मीटर से बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे बिजलेंस टीम के छापे मारी के बाद पास के विभिन्न गांवों में अफरा तफरी का माहौल बन गया बिजलेंस टीम प्रभारी ने बताया की पकड़े गए लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है ।

     


प्रभारी प्रवर्तन दल व्रिजेश यादव ने बताया कि टांडा में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद बिजलेंस की टीम ने टांडा क्षेत्र के कस्बा पूरब , छोटी बाजार से रहनुमा खातून पत्नी साजिद को बिजली की चोरी करते हुए टीम ने पकड़ा , वहीं पर नन्द किशोर पुत्र स्व.शिवपूजन अवध होटल पैलेस बस स्टैंड के पास से पकड़ा, 

कृष्ण मोहन गुप्ता , सरोज पत्नी सहदेव कस्बा उत्तरी , अनमोल बंसल पुत्र भरत लाल बंसल कस्बा उत्तरी , अमित मनुचा पुत्र हरबंस लाल हयात कांप्लेक्स टांडा बाईपास बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए ।

बिजलेंस टीम के छापे की खबर के बाद कुछ दुकान दार दुकान बंद कर फरार हो गए ।बिजलेंस टीम प्रभारी ने बताया कि बिजली चोरी करते हुए पाये गए लोगों के खिलाफ पुलिस व बिभागीय कार्रवाई कराई जाएगी ।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)