आज से जीएसटी की नई दरें लागू, अनाज-दाल-आटे के पैक दही पनीर हुए महंगे

Sachin Samar
0

 


पहले इन सामानों पर नहीं लगता था जीएसटी और अब देखें

बैंक चेक पर 18 फीसदी जीएसटी


दही, लस्सी, बटर मिल्क, पनीर पर पांच फीसदी जीएसटी


चावल, गेहूं, सरसों, बार्लेी, ओट्स पर पांच फीसदी जीएसटी


 गुड़, नेचुरल शहद पर पांच फीसदी जीएसटी


अस्पताल : पांच हजार रु. से अधिक महंगे कमरे पर पांच फीसदी जीएसटी


होटल - एक हजार रु. से कम वाले कमरों पर 12 फीसदी जीएसटी


सोलर, वाटर हीटर पर 12 फीसदी जीएसटी (पहले पांच फीसदी लगता था)


एलईडी लैंप, पेंसिल, शार्पनर स्याही,लाइट्स पर 18 फीसदी जीएसटी (पहले 12 फीसदी लगता था)


मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 18 जुलाई, 2022 से नई दरें लागू हो गईं हैं. उनके अनुसार पहले से पैक तथा लेबल वाले उत्पादों की आपूर्ति पर जीएसटी लगेगा. उदाहरण के लिए, चावल, गेहूं जैसे अनाज, दालों और आटे पर पहले पांच प्रतिशत जीएसटी तब लगता था, जब ये किसी ब्रांड के होते थे. अब 18 जुलाई से जो भी सामान पैकेटबंद है और जिसपर लेबल लगा है, उन पर जीएसटी लगेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)