BHU : Central Library के सामने छेड़खानी कर रहे कार सवार शोहदों की हुई धुनाई
personSachin Samar
0
share
कैंपस में आए दिन छात्राओं से छेड़खानी की वारदातें होती रहती है जिसे रोकने में BHU प्रशासन हमेशा से असहाय और नाकाम रहा है। शनिवार दोपहर कार सवार कुछ मनचले हॉस्टल से Central Library जा रही Biochemistry की शोध छात्रा का पीछा करके छेड़ने लगे। Central Library के नजदीक BHU के कुछ छात्रों ने जब यह देखा तो उन कार सवार मनचलों की धुनाई कर दी।