जुलाई के महीने में उत्तर प्रदेश और बिहार में लंबे समय तक सूखा पड़ा रहा। 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था। 20 जुलाई से दोनों राज्यों में बारिश शुरू हो गई। इन राज्यों में 27 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
मॉनसून की अक्षीय रेखा अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है। मॉनसून की ट्रफ 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी और 28 जुलाई तक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के ऊपर पहुंची जाएगी। 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी और कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी तीव्रता के साथ जारी रह सकती हैं। .
हाल की बारिश दोनों राज्यों में बारिश की कमी को पूरा करने में विफल रही है। लेकिन उन्होंने किसानों को फसल बोने में जरूर मदद की है। इसके अलावा, इन बारिशों ने उन फसलों को नया जीवन दिया है जो सूखने या समाप्त होने के कगार पर थीं। इन राज्यों का मौसम अगले 3 या 4 दिनों के दौरान पूरी तरह से शुष्क नहीं होगा और हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
1 जून से 23 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश में 59 फीसदी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 49 फीसदी और बिहार में 45 फीसदी की कमी है।