RS Raj Mahavidyalaya लाजीपार सिकरारा जौनपुर के बच्चों ने सीखा योग के गुण

Sachin Yadav
0

 

जौनपुर । RS Raj Mahavidyalaya लाजीपार सिकरारा जौनपुर में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया कालेज के प्रबन्धक श्री राजकुमार मौर्य जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने छात्र एवम छात्राओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोनासन, वज्रासन, मंडूकासन, शशकासन,भस्त्रिका प्राणायाम, कपाल भांति, वाह्य प्राणायाम एवम अनुलोम विलोम का प्राणायाम का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।

उनकी सलाह रही कि योग को अपने दैनिक जीवन मे शामिल कर खुद के साथ-साथ हम समूचे समाज को भी स्वस्थ और खुशहाल रख सकते है। इस मौके पर  विभागाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, डॉ. रक्षा मौर्य प्राचार्य माँ सुरजा इण्टर कालेज राजमणि मौर्य, सुकन्या मौर्या, सूरज कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव,अजय कुमार विश्वकर्मा, प्रशांत कुमार सिंह,सनत कुमार मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)