पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी पहुँच बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन-पूजन किया
0
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी पहुँच चुके हैं। काशी की परम्पराओं के अनुसार पदभार संभालने के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान महंत नवीन गिरी और उनके पुत्रों ने उनकी पूजा संपन्न कराई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बाबा की विधिवत आरती भी उतारी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पुलिस कमिश्नर अपना पदभार ग्रहण करने पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाएंगे।मंदिर के महंत नवीन गिरी ने बताया कि ए सतीश गणेश की मनोकमना पूजा संपन्न कराई गयी है। इस दौरान 108 नाम के साथ भैरवाष्टक और कपूर आरती करायी गयी है। मंदिर की तरफ से उन्हें प्रसाद और रुद्राक्ष की माला भेंट की गयी है।