योग से होता है सम्पूर्ण शरीर का विकास : राज यादव।

Desk
0

 

जौनपुर । श्री राज राजेश्वरी महिला  महाविद्यालय हुसेपूर कबूलपुर जौनपुर में बी एड विभाग के छात्राध्यापिकाओं के लिये आयोजित योग  प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन  योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने छात्राध्यापकों को   योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोनासन, वज्रासन, मंडूकासन, शशकासन,भस्त्रिका प्राणायाम, कपाल भांति, वाह्य प्राणायाम एवम अनुलोम विलोम का प्राणायाम का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।

और बताया कि योग से हमारे सम्पूर्ण शरीर का विकास होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योगा अभ्यास करना चाहिए ताकि अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल रख सके। इस मौके पर  विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार पांडेय जी, शिवम उपाध्याय, अमित गुप्ता, जगदीप सिंह, दिनेश दुबे, सच्चिदानंद तिवारी, राजेश उपाध्याय,राहुल यादव , महेंद्र यादव , जयप्रकाश   मौर्या, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)