जौनपुर । नगर में स्थित रघुवंशी होटल के सामने Dream of Dresses Ladies Showroom का उद्घाटन शहर के नगर पालिका की चेयरमैन माया टंडन जी ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा महिलाओं के उपयोग हेतु सारी आवश्यक चीजे उचित मूल्य पर मौजूद है। शोरूम के प्रोपराइटर गुड़िया पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं के उपयोग की जाने वाली समस्त चीजे उचित मूल्य पर मौजूद है।
इस मौके पर सोनू यदुवंशी, एमडी शिराज, मोनू यदुवंशी, आनन्द यादव, राजीव पाण्डेय, रवीश यादव, अल्का सिंह,प्रज्ञा सिंह, प्रीति यादव, सौम्या श्रीवास्तव, अवनीश यादव, शुभम यादव, शंकारा, मोदन वाल,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।