जनपद जौनपुर में बन रहे मेडिकल कालेज का नाम शहीद जिलाजीत यादव के नाम से हो यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि:- राज यादव

Desk
0

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की सीमा पर तैनात जनपद जौनपुर के लाल जिलाजीत यादव जी  शहीद हो गये है जो कि जनपद के लिये अपूरणीय छति हुई है जिसकी कभी भरपाई नही की जा सकती है इस घटना से पूरा जिला आहत है और असहनीय पीड़ा को झेल रहा है।
श्री यादव ने कहा कि जनपद जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज का नाम शहीद जिलाजीत यादव के नाम से हो तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
क्योंकि भारत माता की सीमा पर तैनात लाखो-लाख ऐसे जवान हैं जो अपने घर परिवार को छोड़ कर देश की सेवा में तपती गर्मी, कड़कड़ाती ठंडी तूफान भरी बारिस में भी देश की सेवा मे जुटे रहते है जिनकी वजह से हम अपने घर परिवार में सुरक्षित चैन की नींद सोते है इसलिए हम केन्द्र सरकार एवम राज्य सरकार से हमारी मांग है कि जनपद जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज का नाम शहीद जिलाजीत यादव के नाम से करके सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये जो हम देशवासियों के लिये गौरव की बात होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)