अजीम प्रेमजी फाउंडेशन दे रहा है बीएचयू के छात्रों को चार लाख का पैकेज, योग्यता केवल एम.ए.
personDesk
0
share
अगर आपका सपना है शिक्षक बनना तो अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ( गैर सरकारी संस्था ) आपको दे रहा है एक बेहतरीन मौका । बीएचयू से किसी भी विषय मे 2020 में परास्नातक पूरा करने वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं । चयन प्रक्रिया एक टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा । चुने गए छात्रों को छतीसगढ़ में में जाना होगा, पैकेज 3.75 लाख सालाना । Apply - फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें ।