जौनपुर । ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट के घटना को बीते ज्यादा दिन नही हुए होंगे कि मछलीशहर के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट पाट हो गयी ।
जनपद में कानून व्यवस्था का फिर एक बार माखौल उड़ाते हुए मछलीशहर कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में नकाबपोस बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज में बैंक को लूट लिया ।
बैंक खुलने के घण्टे भर बाद ही हौसला बुलन्द बदमाशों ने 14 लाख 95 हजार की लूट कैशियर और ग्राहकों को कवर किया और बैग में पैसों को लेकर भागने में कामयाब रहे मौके पर सी ओ मछलीशहर ,कोतवाल मछलीशहर समेत अधिकारी मौजूद हैं । सीसीटीवी की जांच की जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन की संख्या में बदमाश अंदर आए और लोगों को आतंकित कर पैसे लूटे लिए । कैशियर मोहम्मद फैज ने बताया कि कुल ₹14,95,000 की लूट हुई है इस घटना से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई है ।