वाराणसी । हर-हर महादेव के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्रेरणापुंज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज होना सोने पर सुहागा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पं. दीनदयाल के भवन में काशी की पावन धरती पर इस अभियान शुरू हुआ है जो एक त्रिवेणी बन गया है। आज सदस्यता अभियान पर विस्तार से बात करने से पहले मैं भी एक बहुत बड़े लक्ष्य पर आपसे और देशवासियों से बात करना चाहता हूं ।
ये लक्ष्य केवल सरकार का नहीं बल्कि हर भारतीय का है। कल आपने बजट को लेकर आपने टीवी और अखबारों में पढ़ी और देखी होगी। वो बात हर जगह पहुंच गई है वो है 5 टि्रलियन डालर इकोनॉमी। इससे आप सब का क्या लेना-देना है लेकिन आपका इसे जानना और घर-घर तक पहुंचाना जरूरी है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कुछ लोग है जो हमारी क्षमता पर अविश्वास कर रहे हैं। आशा और निराशा के भंवर में उलझे लोगों तक मैं अपने मन के विचार पहुंचाना चाहता हूं।