पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए जुटा पतंजलि परिवार | #TheMatvala

Desk
0

जौनपुर । भारत सरकार व पतंजलि योग परिवार के सहयोग से जनपद में 21 जून विश्व योग दिवस का  22 स्थानो पर भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।  कार्यक्रम को सफलतम् बनाने के लिए विकास भवन स्थित योग स्थली पर समस्त योग प्रशिक्षको को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया , जिसमे खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताडासन,  वृक्षासन,  त्रिकोण आसन , पादहस्त आसन , बैठ कर किए जाने वाले आसन दण्डासन , वज्रासन,  उष्ट्रासन,  शशक आसन , पेट के बल लेट कर किए जाने वाले आसन मकर आसन , शलभासन,  पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले आसन सेतुबन्ध आसन , उत्तानपाद आसन , हलासन , शवासन के साथ साथ कपालभाति,  नाडी-शोधन, शीतली , भ्रामरी व प्रणव ध्यान प्राणायाम का अभ्यास कुलदीप योगी के द्वारा कराया गया । 
योगाभ्यास के बाद जिला  मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के साथ योग दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा परिचर्चा हुयी । 
इस मौके पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी शशिभूषण जी,  भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी लाल बहादुर जी, युवा भारत जिला प्रभारी डॉ हेमन्त जी ,पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी संतोष संघर्षी जी ,भारत स्वाभिमान  तहसील सदर प्रभारी सिकन्दर जी , डॉ चन्द्रसेन जी , डॉ राजेश जी ,  अर्जुन योगी , राम सहाय जी , एड.विनोद श्रीवास्तव जी , जिला योग विस्तारक अमरनाथ योगी के साथ साथ अन्य सम्मानित योग प्रशिक्षक गण उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)