JaunpurNews : क्रिकेट प्रतियोगिता में शिराज - ए - हिन्द बना रघु कप चैंपियन । #TheMatvala
personDesk
0
share
जौनपुर । शहर के पान दरीबा मोहल्ला में आयोजित रघुक्रिकेट कप में शिराज ए हिन्द टीम ने डी एस के टीम को हराकर ख़िताब हासिल किया । टॉस जीतकर शिराज ए हिन्द ने निर्धारित 10 ओवरों में 73 रन बनाए जिसे डीएसके की टीम हासिल नहीं कर सकी । इस नाईट क्रिकेट मैच की अध्यक्षता गप्पू मौर्य ने किया । सैफ अब्बास, शिवम् पांडे, फिरोज मोनू, सोनू आदि मौजूद रहे ।