JaunpurSamachar : तफ्तीश से पता चला यह गोरखधंधा, सरकार के दावे फेल करते टुटपुंजिया डॉक्टर ।

Desk
0
जौनपुर समाचार । एक तरफ तो केंद्र और प्रदेश सरकार आम जनता के स्वास्थ्य के लिए अपनी जागरूकता दिखा रही है। रोज नई-नई योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है ।आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं द्वारा गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधाएं देख कर निरोग भारत के सपने देखे जा रहे हैं। दूसरी तरफ उन्हीं के मुलाजिम सरकार की इन योजनाओं और जनता को मिलने वाली राहत को दरकिनार करने में जुटे हुए हैं। मामले की जानकारी होने पर जब जौनपुर समाचार ने जिला पुरुष चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय में तफ्तीश की तो बड़ी जानकारियां सामने आई। जानकारी मिली है कि ऐसे गोरखधंधे का पूरा रैकेट चल रहा है। यह मामला अस्पताल में अंदर चल रहे उसी रैकेट की तरफ इशारा करता है ,जो मरीजों से एन केन प्रकारेण धन उगाही का काम कर रहा है।
दोनों ही चिकित्सालय में तैनात कई चिकित्सक अधिक कमीशन वाली दवाइयां अपने मनपसंद मेडिकल स्टोर से मरीजों को खरीदवा कर पैसा पीट रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे चिकित्सकों ने अस्पताल में अपने दलाल तैनात कर रखे हैं ।मरीज किसी भी रोग का हो उनके तैनात दलाल मरीजों को बरगला कर उनके चेंबर तक पहुंचा देते हैं। फिर जल्दी और बढ़िया इलाज का सपना दिखाकर उन्हें महंगी दवाएं खरीदवा दी जाती है। शासन- प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद न तो यह गोरखधंधा रुक रहा है और न तो चिकित्सा परिसर में बाहरी और गैरजरूरी संदिग्ध लोगों की सक्रिय मौजूदगी पर अंकुश लग पा रहा है। ऐसी स्थिति में इस गोरखधंधे पर प्रतिबंध मुश्किल हो गया है। एक दवा व्यवसाई ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की जिला चिकित्सालय में संविदा पर  तैनात कई सामान्य चिकित्सकों ने विशेषज्ञों के कक्षों पर कब्जा हासिल कर लिया है। इसके लिए उन्होंने जिम्मेदारों को खुश  किया है। फिर विशेषज्ञ कक्षों में आए हुए मरीजों को ठगा जा रहा है। एक तरफ तो विशेषज्ञता ना होने पर मरीजों को वह चिकत्सकीय लाभ नहीं मिलता जिसकी उम्मीद लेकर आम लोग वहां आते हैं। वहीं दूसरी तरफ महंगी और गैर जरूरी दवाओं पर अपनी जेब कटवा कर लोग सरकारी व्यवस्था को कोसते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)