सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन ने निकाली पर्यावरण यात्रा

Desk
0


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेव ट्री सेव लाइफ फाउंडेशन ने पर्यावरण यात्रा निकालकर लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया पर्यावरण यात्रा सदभावना सेतु से प्रारम्भ होकर चहारसू चैराहा से साही पुल होते हुए जेसिज चौराहे पर समाप्त हुई ।फाउंडेशन के प्रबंधक अनिल पाल ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण यात्रा को प्रारम्भ किया पर्यावरण यात्रा का नेतृत्व का फाउंडेशन के अध्यक्ष रामा पाल निरवंशी ने किया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित सपा लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने वृक्ष वितरण करते हुए कहा कि यदि मानव जीवन को स्वस्थ और खुशहाल रखना है तो प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना पड़ेगा कि वह अपने जीवन मे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर सम्पूर्ण मानव जीवन को स्वस्थ और खुशहाल रखने का कार्य करेगा।
इस मौके पर विनय प्रजापति, निखिल मिश्रा, महेंद्र पासवान, रमेश पाल, परमनाथ पाल, ज्ञान प्रकास यादव, मनोज संघर्ष इत्यादि रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)