#YouTube पर भारतीय म्यूजिक कम्पनी बना नम्बर वन हासिल किये 100 मिलियन सब्सक्राइबर । #matvala #tech

Desk
0
 भारतीय म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज ने यूट्यूब पर सौ मिलियन सब्सक्राइबर्स बनाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टी-सीरीज ने प्यू डीपाई नाम के स्वीडन के चैनल को पीछे छोड़कर नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। कम्पनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक बैनर पोस्ट किया है और इस उपलब्धि को 'भारत की जीत' कहा है।

बुधवार दोपहर तक टी-सीरीज के 100 मिलियन19 हजार 987 सब्सक्राइबर्स हो गए थे,जबकिप्रतिद्वंद्वी प्यू डीपाई 96 मिलियन 1 लाख 84 हजार 806 यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)