PrayagrajNews : देश की जनता ने जातिवाद की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है - अजीत प्रताप सिंह पटेल

Desk
0
रिपोर्ट : अंकित तिवारी |
प्रयागराज । देशभर में मिले अप्रत्याशित जीत से लबरेज एनडीए के नेताओं में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। इस बीच प्रयागराज में सरदार पटेल संस्थान में जनता दल यूनाइटेड के सभी प्रमुख पदाधिकारियों  ने NDA को मिली जीत और बिहार में जदयू को 16 लोकसभा सीटों पर साथ ही अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 8 सीटों पर हुई जीत के लिए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि पूरे देश में NDA को मिला भारी बहुमत और बिहार में जदयू को मिली 16 लोकसभा सीटों पर जीत से तय हो चुका है कि देश की जनता ने वंशवाद ,जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया और विकास की नई अवधारणा के साथ खड़ी हुई है  ।
बैठक का संचालन कर रहे दलित प्रकोष्ठ जनता दल के जिला अध्यक्ष  नीरज पासी ने कहा की उत्तर प्रदेश में गठबंधन के नाम पर जातिवाद और परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति बढ़ाने वाली सपा-बसपा को आवाम ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है । इस मौके पर शारदा बिंद अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा अति पिछड़े समाज के लोग देश की संसद में पहुंचे हैं जिससे यह साबित होता है कि नीतीश कुमार जी सामाजिक न्याय और समाजवाद के इस सदी के सबसे बड़े नायक के रूप में उभरे हैं। इस बैठक में अनु सिंह जननेता, गुलाब पासी प्रभारी झूंसी टाउन एरिया कमेटी, दशानन पटेल संरक्षक, शिवराम तेली महासचिव, शेखर कुशवाहा सचिव, राजेंद्र वर्मा महासचिव शहर उत्तरी ,विकास पटेल जिला मीडिया प्रभारी जदयू, केपी सिंह अध्यक्ष जसरा ब्लाक, रिपुदमन सिंह अध्यक्ष एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ, मुन्नालाल बाल्मिक वरिष्ठ नेता जदयू ,हनुमान बली सिंह प्रधान व महासचिव जसरा, झल्लर कोल अध्यक्ष शंकरगढ़ ब्लाक, आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)