#JaunpurElectionBreakingNews : जौनपुर सदर लोकसभा से सीट से गठबंधन प्रत्याशी #ShyamSinghYadav ने इतने वोटों से केपी सिंह को हराया

Desk
0

जौनपुर । लोकसभा आम चुनाव 2019 में बीजेपी देशभर  के सीटों पर रुझान में आगे चल रही है लेकिन जौनपुर सदर सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। जौनपुर सदर से गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने भाजपा के केपी सिंह को 80,000 वोटों से पटखनी दी है। जौनपुर में अभी तक का इतिहास रहा है लगातार दो बार यहाँ से कोई संसद नहीं पहुँच सका है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)